हेमंत शर्मा, इंदौर। दुबई और खाड़ी देशों में MP के गिद्धों की तस्करी ( MP vultures smuggling into Dubai and Gulf countries) करने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। सभी तस्करों को STSF टीम ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी खंडवा और उसके आसपास के जंगलों में सफेद गिद्दों को पकड़कर दुबई तस्करी करते थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन एक गिद्ध की कीमत लाखों रुपए है। आरोपियों से सात सफेद गिद्ध जब्त किया गया है। पकड़े गए तस्कर फरीद शेख की जानकारी के बाद अन्य आरोपी मोहम्मद हुसैन और आतिक को भी गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग की टीम आरोपियों को खंडवा लेकर रवाना हो गई है। 

इसे भी पढ़ेः MP Crime: रेलवे इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पत्नी से विवाद के बाद लगाई फांसी 

दरअसल पिछले महीने 19 जनवरी को खंडवा रेलवे स्टेशन पर उन्नाव (उत्तरप्रदेश) का रहने वाले फरीद शेख को पुलिस ने 7 गुद्धों के साथ गिरफ्तार किया था। फरीद स्टेट टाइगर टास्क फोर्स (STSF) की हिरासत में है। पूछताछ में उसने गुजरात के रहने वाले तीन और तस्करों के नाम बताए थे। फरीद की निशानदेही और नेशनल जांच एजेंसियों के इनपुट के बाद STSF ने गुजरात के जामनगर स्थित सिक्का बंदरगाह से तीनों आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: बीजेपी विधायक नारायण पटेल पर जानलेवा हमला, कार को ओवर टेक कर दो बार टक्कर मारकर भागे आरोपी, घटना में इस्तेमाल कार भूईफल के जंगल से बरामद

आरोपी मीट के बीच गिद्धों को छिपाकर बंदरगाह तक भेज देते थे। यहां से दलाल इनकी डिलीवरी लेकर आगे भेज देते थे। इन गिद्धों को समुद्र के रास्ते खाड़ी के देशों में भेज दिया जाता है। STSF इस नेटवर्क को भी खंगालने में लगा है।

इसे भी पढ़ेः एमपी के किसानों के लिए बड़ी खबरः ओला प्रभावित किसानों को कल मिलेगा मुआवजा, सीएम शिवराज 25 जिलों के करीब 1 लाख 70 हजार अन्नदाता को बांटेंगे 275 करोड़ रुपए 

भारत में 9 और मध्य प्रदेश में 7 प्रजाति के गिद्ध मौजूद
दुनियाभर में 23 प्रजाति के गिद्ध पाए जाते हैं। भारत में 9 और मध्यप्रदेश में 7 प्रजाति ही पाई जाती है। जंगलों में सफेद गिद्ध काफी संख्या में हैं। जिनकी डिमांड मार्केट में ज्यादा है। नेचर एण्ड वाइल्ड लाइफ कन्सर्वेशन एण्ड सोसायटी (NWCAS) के रवि शर्मा के मुताबिक इंदौर में लाल सिर वाले गिद्ध, लंबी चोंच वाले गिद्ध और सफेद दुम वाले गिद्ध तीन प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ेः बड़ा खुलासाः इंदौर के 52 गांव और 11 शहरी वार्डों में बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या हुई आधी, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और उषा ठाकुर के विधानसभा में लड़कियों की संख्या में आई भारी कमी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus