Rajnath Singh Visit Srinagar: पकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा चालाये गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे। वे श्रीनगर के बादामी बाग छावनी भी गए। यहां उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मोर्टार और गोले के टुकड़े देखे। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा कि, पहलगाम में आतंकियों ने धर्म देखकर निर्दोष लोगों को मारा था। हमने उनका कर्म देखकर खात्मा किया, ये हमारा धर्म था।

पाकिस्तान पीएम की नौटंकीः अपनी नाकामी छुपाने आर्मी छावनी पहुंचे शहबाज शरीफ, सेना को संबोधित करने टैंक पर चढ़कर बोले- ‘रिटायरमेंट के बाद किताब लिखकर…,’

रक्षामंत्री के दौरे से पहले 3 आतंकियों को किया गया ढेर

गौरतलब है कि, रक्षामंत्री के दौरे से कुछ घंटों पहले भारतीय सेना ने गुरुवार सुबह अवंतीपोरा के त्राल में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया इसमें एक टॉप कमांडर आसिफ शेख भी शामिल है।

इसके अलावा आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट को भी ढेर कर दिया गया है। ये तीनों पहलगाम हमले के बाद सरकार की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल थे। हालांकि, अधिकारियों की तरफ से आतंकियों की मौत की पुष्टि होना बाकी है।

जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले शोपियां जिले के केलर में 13 मई को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मारे गए थे। बुधवार को केलर से ही भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।

आतंबकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई

देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत द्वारा चलाई गई, अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पैंतीस-चालीस वर्षों से भारत सरहद पार से चलाये जा रही आतंकवाद का सामना कर रहा है। आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।

पहलगाम में आतंकवादी घटना को अंजाम देकर भारत के माथे पर चोट पहुंचाने का काम किया, भारत की सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने भारत के माथे पर वार किया, हमने उनकी छाती पर घाव दिए हैं। पाकिस्तान के ज़ख्मों का इलाज इसी बात में है कि वह भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करे, अपनी ज़मीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ न होने दे।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले MP के मंत्री को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, एफआईआर पर रोक लगाने से किया इंकार, कहा- ‘मंत्री होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल…’,

पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया

आपको याद होगा कि लगभग इक्कीस साल पहले अटलजी के सामने इसी पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में डिक्लेरेशन किया था कि अब उनकी धरती से आतंकवाद एक्सपोर्ट नहीं किया जाएगा। मगर पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया और आज भी धोखा दिए जा रहा है। इसका ख़ामियाज़ा अब उसको भारी क़ीमत अदा करके भुगतना पड़ रहा है। और यदि आतंकवाद चलता रहा तो यह क़ीमत लगातार बढ़ने वाली है।

राजनाथ सिंह ने कहा पीएम मोदी ने साफ कर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो-टूक शब्दों में आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की नीति को परिभाषित कर दिया है, जो यह कहती है कि हिंदुस्तान की सरज़मीं पर किया गया कोई भी आतंकी हमला एक एक्ट ऑफ वार माना जाएगा। दोनों देशों में जो समझ अभी बनी है वह इसी बात को लेकर है कि सरहद पार से कोई बेजा हरकत नहीं की जाएगी। अगर की गई तो बात निकलेगी तो बहुत दूर तलक जाएगी। साथ ही हमारे प्रधानमंत्री ने यह भी साफ़ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चलेंगे और अगर बात होगी तो आतंकवाद पर होगी, पीओके पर होगी।

पाकिस्तान के एटमी हथियारों को निगरानी में लिया जाना चाहिए

रक्षामंत्री ने अपने सम्बोधन में कहां, ‘आज श्रीनगर की धरती से मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूँ कि क्या ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार और rogue nation के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को IAEA (International Atomic Energy Agency) की निगरानी में लिया जाना चाहिए।’

नये वक्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, नए CJI गवई की बेंच करेगी मामले की सुनवाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m