इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में आज एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. यहां एक ही ट्रैक पर 3 ट्रेनें एक साथ आ गईं. दुरंतो एक्सप्रेस, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस एक साथ एक ही ट्रैक पर थी.

हालांकि वक्त रहते हादसा होने से बचा लिया गया. वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल रेलवे मामले की जांच में जुटा है. संयोग की बात ये भी है कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में ही कई रेल हादसे हुए हैं. हैरानी की बात ये भी है कि हर रेल हादसे के बाद जांच के आदेश दिए जाते हैं, लेकिन आज तक इनका कोई नतीजा नहीं निकला.

पिछले दिनों हुए कुछ रेल हादसे

मुजफ्फरनगर हादसा- खतौली में हुए रेल हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी.
औरैया हादसा- कैफियत एक्सप्रेस कुछ दिनों पहले पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए थे.
सीतापुर हादसा- 19 सितंबर को सीतापुर में बालामऊ-बुढवल पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी.
इस साल जनवरी में आंध्रप्रदेश के विजयनगरम में हीराखंड एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से क़रीब 39 लोग मारे गए थे.