बिहार. सैन्य अभ्यास (military exercises) के दौरान हादसा बिहार (Bihar) के गया जिले में एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

दरअसल, बाराचट्टी थाना अंतर्गत गूलरवेद गांव में सैन्य अभ्यास के दौरान तोप के गोले छोड़े (cannon balls) गए, जिसके चपेट में ग्रामीण आ गए. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है कि आखिर फायरिंग रेंज के बाहर तोप का गोला कैसे गिरा.

इस घटना में जान गवाने वाले ग्रामीण गूलरवेद गांव निवासी है जो एक ही परिवार के हैं. मृतकों में 2 पुरुष और एक महिला शामिल है. वहीं हादसे में घायल दो महिलाओं सहित तीन लोगों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे को लेकर मृतकों की परिजन ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य जब अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी अचानक तोप का गोला आकर गिरा, जिसकी चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-