एस आर रघुवंशी, गुना। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। सिंधिया ने दूरसंचार मंत्रालय संभालते ही शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के 3 गांव को ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’की लिस्ट में शामिल कर दिया। 

इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर की है। उन्होंने लिखा, जय अनुसंधान! यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दूरसंचार विभाग दो महत्वपूर्ण पहलों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित कर रहा है:

– 5G इंटेलिजेंट विलेज।

– क्वांटम एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम।

मैं सभी एमएसएमई, स्टार्ट-अप, शिक्षाविदों और सरकारी विभागों से आग्रह करता हूं कि वे दूरसंचार उत्पादों और समाधानों के प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास और व्यावसायीकरण में शामिल हों और इन परिवर्तनकारी पहलों के लिए आवेदन करें।

आइए डिजिटल रूप से समावेशी भारत के लिए मिलकर नवाचार करें!

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार मंत्रालय का पदभार 10 जून 2024 को संभाला और एक सप्ताह बाद ही दूर संचार मंत्रालय द्वारा देश के ग्रामीण इलाक़ों की एक नई पहल में शिवपुरी, गुना और अशोकनगर ज़िले के तीन गांव को लाभान्वित किया।

दूरसंचार मंत्रालय ने ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’और ‘क्वांटम एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम’ श्रेणियों के तहत प्रस्ताव की घोषणा की है। इस ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’ के उद्देश्य के तहत ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने और डिजिटल समावेशन एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 5जी प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है ।

यह नवसौगात देश के इन राज्यों के इन गांवों को दे रही है दूरसंचार मंत्रालय

● धर्मज, जिला- आनंद, गुजरात
● रामगढ़ उर्फ राजाही, जिला- गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
● आनंदपुर जलबेरा, जिला- अंबाला, हरियाणा
● बाजारगांव, जिला- नागपुर, महाराष्ट्र
● भगवानपुरा, जिला- भीलवाड़ा, राजस्थान
● डबलोंग, जिला- नागांव, असम
● रावसर, जिला- अशोकनगर, मध्य प्रदेश
● आरी, जिला- गुना, मध्य प्रदेश
● बांसखेड़ी, जिला- शिवपुरी, मध्य प्रदेश
● बुर्रीपालेम, जिला- गुंटूर, आंध्र प्रदेश

देश भर की इन 10 गांवों की सूची में गुना लोकसभा के अंतर्गत के तीन गांवों को शामिल किया गया है। अशोकनगर के रावसर, गुना ज़िले के आरी गांव व शिवपुरी के बांसखेड़ी का चयन किया गया है।

इन चयनित गांवों को 5जी के अल्ट्रा-रिलायबल लो-लेटेंसी कम्युनिकेशन (यूआरएलएलसी) और मैसिव मशीन टाइप कम्युनिकेशन (एमएमटीसी) तकनीकों का प्रभावी तौर पर उपयोग में समर्थ बनाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं, जो 5जी कनेक्टिविटी के फायदों को प्रदर्शित करते हैं। बता दें की इन प्रस्तावों में भागीदारी के लिए उद्योग, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा जगत और उन सरकारी विभागों को आमंत्रित किया गया है जो दूरसंचार उत्पादों एवं समाधानों के प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास एवं वाणिज्यिकरण जैसे कार्यों में शामिल हैं।

5G Intelligent Village प्रोग्राम का प्रभाव

मंत्रालय का लक्ष्य है कि 5 G टेक्नोलॉजी की मदद से ग्रामीण इलाकों में अभूतपूर्व बदलाव लाया जा सके। यह पहल कृषि, शिक्षा, स्वास्थ, शासन और सस्टेनेबिलिटी जैसे क्षेत्रों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इससे रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।

इन प्रस्तावों में मौजूदा कवरेज के दायरे से बाहर के क्षेत्रों में भी 5जीकनेक्टिविटी स्थापित करने की योजना शामिल हो सकती है। इस पहल का उद्देश्य 5जी के संभावित फायदों का पता लगाने और उनका दोहन करने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, सेंसर विनिर्माताओं, सीसीटीवी आपूर्तिकर्ताओं और आईओटी सेवा प्रदाताओं को एक ही प्‍लेटफॉर्म पर जुटाना है। इस प्रकार यह प्‍लेटफॉर्म इस क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करेगा।