Bihar News: खगड़िया जिले में रविवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 3 महिलाओं की मौत हो गई और 2 महिलाओं समेत 4 अन्य घायल हो गए. महेशखूंट पुलिस थाना के प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर चौधा गांव के पास हुई.
अज्ञात वाहन ने मार दी टक्कर
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर ट्रॉली को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार कई लोग उसके नीचे दब गए. 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे में घायल लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
मरने वालों की हुई पहचान
इस घटना में मरने वाली महिलाओं की पहचान हो गई है. मृतकों में श्रद्धा देवी, रीना देवी और शोभा देवी शामिल है, वो सभी एक-दूसरे के रिश्ते में ननद, भाभी, बहन और सास थी. बताया गया है कि ट्रैक्टर पर करीब 20 लोग सवार होकर देवघर गए थे. वहां 4 बच्चों का मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर पर सवार होकर खगड़िया के बंदेहरा गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एनएच- 31 पर सड़क हादसे का शिकार हो गए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नहीं रहे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक विजय खरे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें