कानपुर. बर्रा मालवीय विहार में सोख्ता टैंक की जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत हो गई. रविवार को एक मजदूर सोख्ता टैंक की शटरिंग उतारने के लिए अंदर गया. वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो दो मजदूर उसे बचाने के लिए उतरे. अंदर जहरीली गैस की चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो मजदूरों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों मजदूरों के परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया.

थाना बर्रा की पुलिस परिजनों से बाचतीत करके शांत कराने के प्रयास में जुटी रही. लापरवाही किसके स्तर पर हुई इसकी भी जांच की जा रही है. बर्रा कर्रही के मालवीय विहार निवासी कुशल गुप्ता का मकान निर्माणाधीन है. मकान में एक सोख्ता टैंक भी बनाया गया है. काम कर रहे मजदूर रविवार को टैंक की स्लैप मजबूत होने के बाद टैंक की सफाई और शटरिंग हटाने का काम कर रहे थे. टैंक में उतरे 25 वर्षीय शिवा तिवारी गश खाकर गिर पड़े. चीख सुनकर साथी 28 वर्षीय मजदूर अंकित पाल और 34 वर्षीय अमित कुमार उसे बचाने सीवर टैंक में उतरे तो वह दोनों भी बेहोश हो गए. कुशल की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े और बर्रा पुलिस को सूचना दी. कड़ी मशक्कत से बेहोश पड़े तीनों मजदूरों को टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया.

मजदूरों के परिजनों ने जताया आक्रोश

जांच के दौरान डॉक्टरों ने शिवा तिवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अंकित और अमित कुमार की हालत गंभीर बनी रही. दोनों को आईसीयू में भर्ती करके इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही देर में गंभीर दोनों मजदूरों ने भी दम तोड़ दिया. आरोप है कि मजदूरों की हालत खराब होने के बाद उन्हें टैंक से निकालकर ई-रिक्शा के पायदान पर रखकर अस्पताल ले जाया गया. काफी प्रयास के बाद भी कोई एंबुलेंस नहीं मिली और आसपास के लोगों ने मदद नहीं की. इस बात को भी लेकर मृतक और गंभीर मजदूरों के परिजनों ने आक्रोश जताया.

इसे भी पढ़ें – यह कैसी व्यवस्था : 3 दिनों तक 200 खिलाड़ियों को परोसा गया शौचालय में रखा खाना, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सोख्ता टैंक साफ करने के लिए कर्मचारी बगैर किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक में उतरे थे. नया टैंक था उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि इस खाली टैंक में भी गैस बन सकती है. इसी के चलते जहरीली गैस के चपेट में आने से हादसा हुआ है. मकान मालिक और कर्मचारी दोनों स्तर से लापरवाही की गई है. डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि लापरवाही किस स्तर पर हुई इसकी जांच की जा रही है. मृतक के परिजन की तहरीर के आधार पर मामले में FIR दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक