कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज 3 साल का मासूम रितेश पाल अचानक अपने ननिहाल से गायब हो गया, जिसके बाद अपहरण की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने खदान से लेकर जंगल तक बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शनिवार दोपहर घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हुआ बच्चा अब तक नहीं मिला। दो दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

READ MORE: इमाम के घर नकली नोट मामले की जांच SIT करेगीः पुलिस का खुलासा- पेपर, नोट सूखाने की ड्रायर, 2 मोबाइल बरामद, टीम महाराष्ट्र के मालेगांव के लिए रवाना

घटना मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है। रितेश अपनी मां सपना पाल के साथ ननिहाल आया था। सपना का ससुराल ग्वालियर के उपनगर चंदन नगर में है। मां और ननिहाल वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने बच्चे का अपहरण करवाया है। सपना पाल ने बताया कि बच्चा घर में खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। मुरार पुलिस तुरंत हरकत में आई और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। 

READ MORE: बड़ी खबर: कीड़े मारने की दवा बनी जानलेवा, 4 साल के मासूम की मौत, मां-बाप और बेटी अस्पताल में भर्ती

आसपास की खदानों, जंगलों और संदिग्ध स्थानों पर डॉग स्क्वॉड और ड्रोन की मदद ली जा रही है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस अधिकारी ने बताया, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। बच्चे की सुरक्षा सबसे पहले है। जल्द ही सुराग मिलने की उम्मीद है।” परिवार वाले दहशत में हैं और बच्चे की सलामती की दुआ मांग रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H