![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुमन शर्मा/कटिहार: जिले में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर 3 युवक अपनी बहन के घर सोमवार की सुबह महमूद चौक आए हुए थे और तीनों सोमवार के शाम अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी रौतारा टोल प्लाजा से पहले गोविंदपुर चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद इसकी सूचना रौतारा थाना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. मृतक की बहन मुस्तरी खातून और उसके पिता मोहम्मद मुजीब ने बताया कि हमारा घर पूर्णिया के जोका जलमैर गांव के निवासी हैं और तीनों युवक चचेरे भाई है, जो एक साथ पढ़ाई करते है. मृतक में अस्फिर दसवीं का छात्र है, महदूर नौवीं का छात्र है और दिलबर भी नौवीं का ही छात्र है. तीनों रिश्ते में चचेरे भाई है और तीनों मिलकर एक ही बाइक से अपनी बहन के यहां घूमने आए हुए थे और वापस अपने घर पूर्णिया लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर के किला मैदान में कार्यक्रम के लिए करनी होगी बुकिंग, देना होगा शुल्क
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें