![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शरद पाठक, छिंदवाड़ा. मकर सक्रांति के दिन देश समेत मध्य प्रदेश में चायनीज मांझा मौत मांझा बन रहा है. धार में बच्चे की मौत के बाद अब छिंदवाड़ा जिले में चायनीज मांझे से तीन युवक घायल हो गए. तीनों युवकों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. फिलहाल पुलिस लगातार चायनीज मांझे के खिलाफ सर्च अभियान और कार्रवाई कर रही है. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, प्रशासन और पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद चीनी मांझे की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है. हालत यह है कि संक्राति के पहले चली पतंगबाजी के दौरान तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. चाइनीस मांझे की चपेट में आए यह तीनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. घायलों में एक युवक का गला कट गया, जबकि दो युवकों के कान में चोट आई है.
खुलेआम हो रही दुकानों पर ब्रिकी
बताया जा रहा है कि शहर के पतंग की दुकानों में चाइनीज मांझे की बिक्री खुलेआम की जा रही है. मकर संक्रांति के पहले जहां आसमान में पतंगे गोता खाते नजर आई. वहीं चाइनीज मांझे का भी जमकर प्रयोग हुआ. इसी के चलते तीन युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. तीनों युवक अपने घर से काम के लिए जा रहे थे, तभी अचानक सामने से आए मांझे से उनके गले और कान कट गए.
शहर में प्रतिबंधित है चायनीज मांझा
इन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शहर में चाइनीज मांझे के हो रहे जमकर उपयोग के चलते यह स्थितियां बन रही है. गौरतलब है कि पुलिस और प्रशासन ने इस मांझे को बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक