पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। कुकदा डैम के पास एक इको गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी में सवार 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पांडुका पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पांडुका पहुंचाया गया. सभी घायल रायपुर के बताए जा रहे हैं.
पांडुका थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि घटना शाम 7 बजे के आसपास की है. कुकदा से लौट रही एक इको वाहन क्रमांक CG 07 AW- 6196 अनियंत्रित होकर पलटी गई. गाड़ी में 6 लोग सवार थे, जिसमें से 3 घायल हैं.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पांडुका स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया. तीनों को हाथ पांव और सर ने चोट आई है. तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि रवि वर्मा, सुमेश चंद्राकर और आसिफ खान घायल हुए हैं. तीनों रायपुर के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी कुकदा डैम में पिकनिक मनाने आए थे. पिकनिक मनाने कुल 11 लोग आए थे, जिसमें 6 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल थी. सभी दो गाड़ियों में सवार होकर वापिस लौट रहे थे. इन्ही में से इको गाड़ी हादसे का शिकार हो गईं.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक