रायपुर। अगले माह राजधानी में सेलीब्रिटीज के बीच क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है. परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस क्रिकेट लीग में बॉलीवुड के फिल्म सितारे और छत्तीसगढ़ के सितारों के बीच खेला जाएगा.
जिसमें सुनील शेट्टी, जैकी श्राफ, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, सोहेल खान, सोनू सूद, हास्य कलाकार राजपाल यादव, तुषार कपूर, प्रमुख हैं. 3 जून को सेलीब्रिटिज के बीच होने वाले इस मैच को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजमात किये जा रहे हैं. उनके ठहरने के स्थान से लेकर स्टेडियम तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
अभी आयोजकों के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक नहीं हुई है. बैठक के बाद ही तैनात किए जाने वाले सुरक्षा बलों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. हालांकि माना जा रहा है कि बॉलीवुड स्टारों के आगमन से उनके फैन्स की भीड़ भी बड़ी संख्या में उमड़ेगी लिहाजा पुलिस कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है. इस क्रिकेट लीग में लल्लूराम डॉट कॉम डिजीटल पार्टनर है.