रायपुर- रायपुर के मौदहापारा इलाके के स्क्रेब कारोबारी 3 लाख रुपए नगदी के साथ लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि व्यपारी स्क्रेब का सौदा करने टाटीबंध गया था लेकिन अब तक घर नहीं लौटा है. परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस को समय पर ही दे दी थी. लेकिन सुचना देने के बाद भी पुलिस अब तक कारोबारी को ढूंढ नहीं पाई है. परिजन पुलिस पर समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने उसके अपहरण होने की आशंका जताई है.
परिजनों ने आरोप लगाया कि सिराज घर से टाटीबंध में स्क्रेब का सौदा करने के लिए निकला था. घर में बताया कि पेमेंट करने जा रहा हूं. उसके बाद जब 10 बजे तक घर नहीं लौैटे तो परेशान हो गए. उसके फोन किया. उस समय रिंग जा रहा था, लेकिन किसी ने उठाया नहीं.
फोन नहीं उठाने पर परिजन डर गए. और पुलिस को इसकी तुरंत सूचना दी, लेकिन पुलिस ने जांच में फुर्ती नहीं दिखाई. मोबाइल में रिंग जाने के बाद भी पुलिस ने उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की. अब परिजन सिराज की जान को लेकर चिंतित है. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. उसके एक साल का छोटा बच्चा है, जो अपनी मां से पापा के लौटने के बारे में बार-बार पूछ रहा है. लेकिन उसके पास कोई जवाब नहीं है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि …
मौदहापारा टीआई के मुताबिक इलाके से मोहम्मद सिराज (38 साल) सोमवार शाम 7 बजे से लापता होने की रिपोर्ट लिखाई गयी है. परिजनों ने बताया कि सिराज एक्टिवा सीजी 04, 7400 से टाटीबंध के लिए निकला था. लेकिन अभी तक वह घर नहीं पहुंचा. इस शिकायत के बाद पुलिस की दो टीम शहर में छानबीन कर रही है. तलाशी के लिए टीम अभी बाहर नहीं गई है.
कोई आपसी रंजिश नहीं
परिजनों ने बताया कि सिराज की किसी से कोई आपसी रंजिश नहीं है. किसी से कोई विवाद भी नहीं है. पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. हलाकि सुचना मिलने के बाद अगर पुलिस मुस्तैद हो जाती तो शायद व्यपारी का पता लगाया जा सकता था . बहरहाल व्यपारी का जल्द ही पता लगाने का दावा करने वाली पुलिस अब इस मामले को कितनी जल्दी सुलझा लेती है ये देखने वाली बात होगी .