रायपुर। पेंड्रावन जलाशय बचाओ संघर्ष समिति बोनस, कर्ज माफी और सूखा राहत के लिए आंदोलन करेगी। इस अाशय का शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया है.
बांगोली रेस्ट हाउस में पेण्ड्रावन जलाशय बचाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सूखे की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई. किसानों ने कहा कि सरकार ने सभी पांच वर्षों के बोनस देने की बाजए सिर्फ दो वर्षों के बोनस की घोषणा की हैं जो किसानों के साथ छलावा हैं। किसान गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा हैं. उस पर सूखे ने किसानों की कमर तोड़ दी हैं.
इस परिस्थिति में शीघ्र ही सूखा राहत कार्य शुरु करवाए जाने के साथ सम्पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा की जानी चाहिए परंतु इस मामले में राज्य सरकार का रवैया संवेदनशील नहीं है. इसके खिलाफ खरोरा, तिल्दा सहित आस पास के किसानों को एकजुट कर व्यापक किसान आंदोलन चलाया जाएगा. इसके साथ ही संघर्ष समिति ने किसानों के अधिकारों के आयोजित होने वाली किसान संकल्प रैली को भी समर्थन देते हुए 21 सितंबर को रायपुर में शामिल होने की घोषणा की.