रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 30 अप्रेल से 5 दिवसीय प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. इन 5 दिनों में पुनिया दुर्ग संभाग के दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ वे संकल्प शिविर में भी शामिल होंगे. पुनिया साजा में किसान मजदूर कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ दुर्ग संभाग के 11 संकल्प प्रशिक्षण शिविर मोहला-मानपुर, डौंडी लोहारा, अहिवारा, भिलाई, पाटऩ, बालोद, दुर्ग-ग्रामीण, खुज्जी, गुंडरदेही, नवागढ़, बेमेतरा में भाग लेंगे. इससे पहले बिलासपुर संभाग 14 स्थानों पर संकल्प प्रशिक्षिण शिविर हो चुके है, बिलासपुर, बिल्हा, रायगढ़, सारंगगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, मस्तुरी, अकलतरा, पाली-तानाखार, लैलूंगा, बेलतरा, मरवाही, कोटा, तखतपुर.
पुनिया 30 अप्रैल 2018 सोमवार को इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा शाम 07.15 को माना विमानतल रायपुर पहुंचेंगे।
दिनांक 01 मई 2018 मंगलवार को सुबह 11.00 बजे रायपुर से भिलाई, जिला-दुर्ग के लिये रवाना होगे। दोपहर 12.00 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के निवास भेट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 01.00 बजे भिलाई से साजा, जिला-बेमेतरा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 02.00 बजे साजा में आयोजित किसान-मजदूर दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम राजनांदगांव में करेंगे।
दिनांक 02 मई 2018 बुधवार को सुबह 09.30 बजे राजनांदगांव से ग्राम-हिद्दड़, जिला-मोहला के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.00 बजे ग्राम-हिद्दड़ में आयोजित मोहला-मानपुर विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में शामिल होंगे। दोपहर 03.00 बजे ग्राम-हिद्दड़ से दल्लीराजहा, जिला-बालोद के रवाना होंगे। शाम 04.00 बजे दल्लीराजहरा में आयोजित डौण्डीलोहरा विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।
दिनांक 03 मई 2018 गुरूवार को सुबह 10.00 बजे रायपुर से पाटन, जिला-दुर्ग के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.00 बजे पाटन पहुंचकर आयोजित विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में शामिल होंगे। दोपहर 12.00 बजे पाटन से बालोद के लिये रवाना होंगे। दोपहर 01.00 बजे बालोद में आयोजित विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में शामिल होंगे। दोपहर 03.00 बजे बालोद से ग्राम-चंद्रखुरी, जिला दुर्ग के लिये रवाना होंगे। शाम 04.00 बजे ग्राम-चंद्रखुरी में आयोजित दुर्ग-ग्रामीण विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम दुर्ग में करेंगे।
दिनांक 04 मई 2018 शुक्रवार को सुबह 10.00 बजे दुर्ग से गुण्डरदेही, जिला-बालोद के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.00 बजे गुण्डरदेही में आयोजित विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में शामिल होंगे। शाम 06.00 बजे रायपुर से नई दिल्ली के रवाना होंगे।