- दिल्ली में हुई युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य़कारिणी की बैठक
- युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने दिया संगठन के कामकाज का ब्यौरा
- युवा सांसद अभिषेक सिंह भी शामिल हुए कार्य़कारिणी की बैठक में
दिल्ली- छत्तीसगढ़ में बीजेपी की नजर 30 लाख नए वोटरों पर हैं। कोशिश की जा रही है कि चुनाव के करीब आते तक ज्यादातर युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ लिया जाए। दिल्ली में हुई बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान दिए गए ब्यौरा में युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश की कार्ययोजना व सांगठिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए युवा मोर्चा के प्रत्येक जिला प्रभारियों को कम से कम 3 दिवसीय आवासीय प्रवास की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि प्रदेश के सभी 404 मंडलों को मजबूती व गति प्रदान की जा सके। विजय शर्मा ने आला नेताओं की मौजूदगी में कहा कि- युवा मोर्चा के माध्यम से युवतियों को राजनीतिक सेवा क्षेत्र में काम करने का प्लेटफार्म दिया जा रहा है। इस दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए कन्या शक्ति संयोजिक मंडल भी बनाया गया है। विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले 13 सालों से युवाओं के लिए लगातार काम कर रही है। ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, भारत दर्शन योजना, सूचना शक्ति योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन्हीं तमाम योजनाओं को लेकर भी मोर्चा कार्यकर्ता प्रदेश के युवाओं के बीच जा रहे हैं, ताकि ये बुनियादी तौर पर समझाया और बताया जा सके कि बीजेपी युवाओं के लिए क्या कर रही है और पार्टी की विचारधारा से जुड़ने का क्या फायदा युवाओं को हो सकता है।
युवा नीति पर चर्चा सराही गई
राष्ट्रीय कार्य़कारिणी की बैठक के दौरान प्रदेश में युवा मोर्चा द्वारा युवा नीति को लेकर की गई रायशुमारी को हर स्तर पर सराहा गया। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने संगठन के आला नेताओं को बताया कि राज्य की युवा नीति तैयार करने के पहले युवा मोर्चा ने प्रदेशभर से युवाओं की प्रतिक्रियाएं ली। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं के बीच संगोष्ठी कर युवाओं की राय ली गई, जिसे सूचीबद्ध कर सरकार को सौंपा गया।