रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 30 ट्रेनिंग ले रहे डिप्टी कलेक्टरों की ट्रेनिंग की अवधि छै महीने के लिए बढ़ा दी है. ये सभी 2015 बैच के अधिकारी हैं. इन सभी के खिलाफ शासन ने ये निर्णय उनके खराब व्यवहार को देखते हुए किया है.

ये करवाई उनपर पिछले साल कबीर संप्रदाय के धार्मिक स्थल दामाखेड़ा में घोर अनुशासनहीनता बरतने के लिए की गई है। फील्ड ट्रेनिंग के दौरान ये अधिकारी सेल्फी लेने में लगे रहे और जो अधिकारी इन्हें ट्रेनिंग के लिए ले गए थे उनके साथ बदतमीज़ी और धौस झाड़ा था। यही नही इनके व्यवहार से धार्मिक स्थल पर तनाव जैसे हालात पैदा हो गए थे। इनलोगो ने वहां बनवाये खाना खाने से इनकार कर दिया था। इनलोगो के स व्यवहार की शिकायत की गई थी जिसके बाद ये करवाई की गई है।