विमानों में बम की धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बम की धमकी के चलते आज फिर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार रात को Indigo, Vistara और Air India की 30 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली.

बड़ी खबरः शेख हसीना अब भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री!, ढाई महीने बाद राष्ट्रपति दावा, कहा- मुझे नहीं मिला उनका इस्तीफा, नहीं होगा चुनाव- Sheikh Hasina

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय एयरलाइंस की 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, “हम पुष्टि करते हैं कि 21 अक्टूबर 2024 को विस्तारा की कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली हैं. हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सतर्क किया और उनके बताए गए सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं. हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.”

उदयनिधि स्टालिन ने कहा -‘जब तक आखिरी तमिल जिंदा है, तब तक

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने भी बताया कि कुछ उड़ानों को धमकी मिली थी, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया और सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों का पालन किया गया. Indigo के प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को कंपनी की चार उड़ानों, 6E 164 (मैंगलोर से मुंबई), 6E 75 (अहमदाबाद से जेद्दा), 6E 67 (हैदराबाद से जेद्दा), और 6E 118 (लखनऊ से पुणे) को सुरक्षा अलर्ट मिले.

पुणे कैश कांड: शिवसेना विधायक के बेटे की कार से 5 करोड़ रुपये जब्त, हिरासत में चार लोग, संजय राउत ने किया बड़ा दावा- Pune Cash Scandal

अब तक मुंबई पुलिस ने विभिन्न मामलों में सात एफआईआर दर्ज की हैं और संभावना है कि इनकी संख्या बढ़ सकती है. पुलिस जांच कर रही है कि ये धमकी भरे कॉल कहां से आ रहे हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट की लैंडिंग के बाद यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

धमकी मिली फ्लाइट्स की सूची:

    इंडिगो की 6E-63 (दिल्ली-जेद्दा)

    इंडिगो की 6E-12 (इस्तांबुल-दिल्ली)

    इंडिगो की 6E-83 (दिल्ली-दमदम)

    इंडिगो की 6E-65 (कोझिकोड-जेद्दा)

    इंडिगो की 6E-67 (हैदराबाद-जेद्दा)

    इंडिगो की 6E-77 (बेंगलुरु-जेद्दा)

    इंडिगो की 6E-18 (इस्तांबुल-मुंबई)

    इंडिगो की 6E-164 (मैंगलोर-मुंबई)

    इंडिगो की 6E-118 (लखनऊ-पुणे)

    इंडिगो की 6E-75 (अहमदाबाद-जेद्दा)

पिछले एक सप्ताह में 120 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि भले ही ये धमकियां अफवाह हो सकती हैं, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. सरकार अब ऐसी धमकियों से निपटने के लिए कानून बनाने की योजना बना रही है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालने का प्रावधान शामिल है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक