हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं की स्थिति का फीडबैक लेने WHO और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम मंगलवार को रायपुर पहुंची है. WHO और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम आज सुबह कालीबाड़ी स्थित टीबी नियंत्रण केंद्र पहुंची.यहां सीएमएचओ मीरा बघेल ने टीम के सदस्यों का स्वागत क्या. रायपुर में टीबी नियंत्रण पर किस प्रकार काम कर रहा स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है. इसका प्रेजेंटेशन टीम को दिया जा रहा.
स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं की स्थिति का फीडबैक लेने के लिए WHO और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम आज छत्तीसगढ़ पहुंची है . जानकारी के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 11 से 14 नवंबर तक WHO की टीम दौरा करेगी. इसके लिए टीम बनाई गई है, जो कि खासतौर पर एड्स और टीबी के मरीजों की हालत का जायजा लेगी.
सीएमएचओ मीरा बघेल ने बताया कि डब्ल्यूएचओ की टीम आई है.यहां देखना चाहते हैं कि टीवी का कार्यक्रम कैसा चल रहा है. हम लोगों ने प्रेजेंटेशन दिया है.टीम रायपुर बिलासपुर दोनों जगह जाएगी. रायपुर का प्रेजेंटेशन हमने दिया है अभी का प्रेजेंटेशन देख लग रहा है कि वह संतुष्ट हैं. कुछ कमियां भी टीम ने बताई हैं. बहुत जल्दी उन कमियों को दूर करेंगे. यह टीम जिला अस्पताल, आरंग मंदिर हसौद, एम्स और मेडिकल कॉलेज सारे जगहों पर जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्र में कैसा काम चल रहा है वहां भी जाकर चेक करेंगे.टीम द्वारा जो जो कमियां बताई जाएंगी उस पर जल्द ही सुधार किया जाएगा.काम करते करते हैं लगता है कि हम बहुत अच्छा कर रहे हैं जब टीम आती है तब हमें पता चलता है कि कमियां कहां है.