संदीप शर्मा, विदिशा। जिले की तहसील कुरवाई के ग्राम राजपुर में दूषित पानी पीने से 30 से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर से गांव सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सभी बीमार लोगों को बीना रिफाइनरी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को विदिशा जिला चिकित्सालय और कुछ लोगों को भोपाल रेफर किया गया है। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर विदिशा का स्वास्थ्य और पीएचई विभाग का अमला पहुंचा और पानी का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम राजपुर में पानी पीने के लिए ग्रामीणों जनों का एकमात्र हैंडपंप का सहारा है। इस हैंडपंप पर एक मोटर डालकर सभी घरों में पाइप के द्वारा पीने के लिए पानी पहुंचाया जाता है लेकिन भारी गंदगी और नल की कभी सफाई ना होने की वजह से लगातार पानी दूषित होता रहा। दूषित पानी का सेवन ग्रामीण करते रहे और अब उनके बीमार होने की जानकारी प्रशासन को लगी। फौरन ही विदिशा सीएमएचओ डॉ एके उपाध्याय स्वास्थ्य अमले और पीएचई के ऑफिसर संतोष साल्वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पानी की टेस्टिंग की जा रही है और फिलहाल हैंडपंप से मोटर निकालकर उस हैंडपंप को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है।


गौरतलब है कि ग्रामीणों के पेयजल का एकमात्र यही साधन है। अब दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों की खबर के बाद पीएचई यहां नल जल योजना की रूपरेखा तैयार करवा रही है। टेंडर डालने की बात अब सामने आ रही है।

ठाट-बाट के साथ निकाली गई बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी, हजारों भक्त हुए शामिल, इधर अलीराजपुर में रथ में सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकले पंचेश्वर महादेव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus