सदफ हामिद,भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से स्व सहायता समूह की महिलाओं को 300 करोड़ रुपए की सौगात दी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से स्वसहायता समूह की महिलाएं वर्चुअली जुड़ीं. सीएम शिवराज ने सभी से की अपील है कि पर्यावरण को बचाने एक पौधा रोज जरूर लगाएं. आज नर्मदा जयंती है. सीएम शिवराज ने स्वसहायता समूह की महिलाओं से संवाद में कहा कि मेरे जीवन का मिशन है, मां, बहन और बेटियों का बेहतर जीवन हो. इसकी मैं हर संभव कोशिश करूंगा.

MP में हैवानियत का सिलसिला जारी: 8 के बाद 10 साल की दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म, चॉकलेट देने के बहाने बुलाया था घर

बेटा-बेटी के जन्म पर 12 हजार और मिलेंगे

सीएम शिवराज ने कहा कि बेटा बेटी के जन्म के बाद 12 हज़ार और देंगे. जिससे पोषण आहार मिल सके. महिला अच्छा खा सके. घर पर रहकर आराम कर सके. लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की. 41 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियों को इसका लाभ मिल रहा है. जल्द ही ‘ डली लक्ष्मी योजना पार्ट 2 ‘ लेकर आएंगे. बेटियां पढ़ लिखकर डॉक्टर आईएएस आईपीएस बने. कोरोना कंट्रोल हो रहा है फिर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत धूमधाम से शादी होगी. ऋण वितरण में बैंको के रवैये पर सीएम शिवराज सख्त नजर आए. उन्होंने कहा कि मैं हर महीने बैंको की मीटिंग लेता हूँ. मैं अभी डंडा लेकर बैंको के पीछे पड़ा हूं.

गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस सबकी बाप है! जिस ढाबे में बदमाशों ने तोड़फोड़ कर लहराया चाकू, उसी ढाबे में पुलिस ने लगवाया झाड़ू-पोछा, देखें VIDEO

पुलिस की नौकरियों में बेटियों को 30 प्रतिशत आरक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पुलिस की नौकरियों में 30 प्रतिशत बेटियों को आरक्षण मिलेगा. 100 पुलिस में 30 % बेटियां होगी. हमने नगरीय निकाय, पंचायत पंच सरपंच के चुनाव में 50 फीसद आरक्षण दिया है. 50 फीसदी आरक्षण मिलने के बाद बहन चुनावी मैदान में आईं. .ये बड़ा सामाजिक परिवर्तन है. मैंने सपना देखा है कि हर गरीब बहन अजीविजा मिशन से जुड़कर 10 हजार रुपये महीना कमाने वाली बन जाए.

आज से मना रहे ग्राम गौरव दिवस 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजीविका मिशन के रूप में महिला शसक्तिकरण का महायज्ञ चल रहा है. 300 करोड़ रुपये की राशि स्वसहायता समूहों को दी है. सीएम ने नर्मदा जयंती के बधाई देते हुए कहा कि मां नर्मदा के संरक्षण के लिए नर्मदा के तट पर पौधरोपण करें. आज से हम ग्राम गौरव दिवस मना रहे हैं, अपने गांव से शुरुआत कर रहा हूँ, यह अभियान सभी गांवों शहरों में चले.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus