नई दिल्ली। मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने 30 कुकी आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है. वहीं कुछ आतंकवादियों को सुरक्षा वलों ने गिरफ्तार किया है.

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि नागरिक आबादी के खिलाफ परिष्कृत हथियारों का इस्तेमाल करने वाले इन आतंकवादी समूहों के खिलाफ जवाबी और रक्षात्मक अभियानों में लगभग 30 आतंकवादी विभिन्न क्षेत्रों में मारे गए हैं. वहीं कुछ को अवैध हथियारों के साथ सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार भी किया है.

बता दें कि कुकी आदिवासी समुदाय और मैती समुदाय के बीच पिछले कुछ समय से तनाव बना हुआ था, जिसकी परिणति हिंसा के तौर पर सामने आई थी, जिसमें लोगों को मारे जाने के साथ-साथ घरों को जलाया गया था. कांग्रेस ने मणिपुर सरकार पर हिंसा को रोक पाने में असफलता का आरोप लगाते हुए बर्खास्तगी की मांग की थी.