रायपुर. वृद्धजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले के चिकित्सकों को 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आयुक्त स्वास्थ्य आर. प्रसन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम के माध्यम से वृद्धजनों के लिए योजना प्रारंभ किया जा चुका है. 9 जिले रायपुर, बिलासपुर, जशपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, गरियाबंद, दुर्ग, राजनांदगांव एवं धमतरी में योजना प्रारंभ में संचालित किया गया था, वर्तमान में सभी 27 जिलों में संचालित है.

उन्होंने बताया कि राज्य के 3 जिले रायपुर, बिलासपुर, जशपुर के जिला चिकित्सालयों में अलग से ज़रा चिकित्सा यूनिट तथा 10 बिस्तरों का अंतःरोगी सुविधा जशपुर जिले में प्रारंभ की जा चुकी है. भारत में छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य हैं जहां वृद्धजनों के लिए चिकित्सकों को मास्टर चिकित्सक के रुप में प्रशिक्षित किया जा रहा है. बुजुर्गां को अस्पताल में किस प्रकार से सेवायें और बेहतर ढंग से दिया जाये। 30 चिकित्सकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. ये चिकित्सक अपने जिले में वृद्धजनों को दी जा रही सेवाओं का मूल्यांकन करेंगे और उन्हें बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करेंगे.

दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों व नये जिले के चिकित्सकों बलरामपुर, सुकमा, बीजापुर, मुगेली, बेमेतरा आदि को प्रशिक्षित किया जा रहा है। श्री प्रसन्ना ने बताया कि वर्ष 2017-18 में 50 हजार 306 रोगियों को ओपीडी क्लिनिक में सुविधा प्रदान की गई है। वृद्धजनों को निःशुल्क कैलिपर एवं वाकिंग स्टीक बांटे जा रहे है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विशेष कार्ड प्रदाय कर निःशुल्क ओपीडी की सेवायें दी जा रही है। सभी जिलों के जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में वृद्धजनों हेतु पीला रंगधारी कार्ड की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत बिना क्यू के विशेष चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कराया जा रहा है.

केन्द्र सरकार से डॉ. इंद्रप्रकाश उप महानिदेशक तथा डॉ. गावरी एन सेन गुप्ता सहायक महानिदेशक ने छत्तीसगढ़ के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में स्थित जिरियाट्रीक ओपीडी मेडिसीन विभाग का निरीक्षण भी किये है। निरीक्षण के दौरान पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. आभा सिंह से मुलाकात कर वृद्धजनों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी लिये है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर प्रभारी जिरियाट्रीक डॉ. योगेन्द्र मल्होत्रा उपस्थित थे.