हरियाणा में फरीदाबाद के भतौला गांव में स्थित जेप्टो (Zepto) कंपनी के स्टोर के बाहर दर्दनाक घटना हो गई. यहां कंपनी के डिलीवरी बॉय विकल सिंह की हार्टअटैक से मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब वह गांव भतौला स्थित बने कपंनी के स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था. ये पूरी घटना सीसीटीवी के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई. विकल सिंह को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
दरअसल, गांव सदपुरा का रहने विकल सिंह (30) पिछले एक साल महीने से Zepto कंपनी के स्टोर पर डिलीवरी बॉय का काम कर रहा था. 29 जुलाई को दोपहर के समय गांव भतौला स्थित बने कपंनी के स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था. उसके साथ उसके दूसरे साथी भी बैठे हुए थे. मृतक अपने एक साथी से बात कर रहा था जैसे ही उसका साथी वहां से उठकर चलने के लिए तैयार हुआ. उसी दौरान विकल सिंह कुर्सी से एकदम नीचे गिर गया. इस घटना के बाद युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की मांग पर कंपनी ने मुआवजा देने की बात कही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
परिवार ने मचाया हंगामा
विकल सिंह अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था. उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 8 और 5 साल है. विकल की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने कंपनी के स्टोर के बाहर हंगामा कर दिया. स्थिति को देखते हुए कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई. इसके अतिरिक्त अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये दिए गए हैं.
खेड़ी पुल थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि कंपनी और परिजनों के बीच 5 लाख रुपये के इंश्योरेंस भुगतान को लेकर सहमति बन गई है. जब तक यह राशि परिजनों को नहीं दी जाती, तब तक कंपनी हर महीने मृतक की पत्नी को 10 हजार रुपये गुजारे के लिए देगी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक