हेमंत शर्मा, इंदौर। पिछले 30 साल से लंबित अपने बकाया भुगतान की मांग कर रहे हुकुमचंद मिल के मजदूर  अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 6 हजार बोतल खून का दान करेंगे।

मजदूरों का कहना है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जब भी हुकुमचंद मिल के मजदूरों से मिलते रहे हैं, हमेशा उन्होंने भुगतान जल्द कराने की बात कही है। बीजेपी सरकार को 15 साल बीत गए लेकिन आज तक एक पैसे का भुगतान नहीं हुआ है। यही कारण है कि हम मजदूर अब अपने खून का एक-एक कतरा मुख्यमंत्री को भेजेंगे ताकि शायद उन्हें मजदूरों के साथ किया गया वचन याद आ जाए।

गौरतलब है कि कभी इंदौर की प्रमुख इकाइयों में शुमार हुकुमचंद मिल 12 दिसंबर 1991 को बंद हो गई थी। इन मजदूरों का सरकार पर 239 करोड रुपए बकाया है। बकाया भुगतान की मांग को लेकर कई दफा ज्ञापन सौंप चुके हैं, धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं। यहां तक कि मामला कोर्ट में भी गया, न्यायालय के आदेश के बावजूद उन्हें अब तक पैसा नहीं मिल पाया है। इस दौरान कई पीड़ित मजदूरों की अब तक मौत भी हो चुकी है।