मोगा. पंजाब के मोगा जिले के हिम्मतपुरा गांव के 30 अविवाहित युवाओं ने एक अनोखी समस्या को लेकर अपने सरपंच को पत्र लिखा है। इन युवाओं का कहना है कि उनकी उम्र निकलती जा रही है, लेकिन उन्हें शादी के लिए उपयुक्त दुल्हन नहीं मिल रही। यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
पत्र में युवाओं ने बताया कि वे अच्छी कमाई करते हैं और उन्हें नशे की कोई लत नहीं है। इसके बावजूद, कोई उनके साथ शादी करने को तैयार नहीं है। उन्होंने गांव के सरपंच बादल सिंह से अनुरोध किया है कि वे उनके लिए उपयुक्त लड़कियां ढूंढने में मदद करें ताकि वे शादी कर सकें।
पत्र में युवाओं ने लिखा कि अगर पंचायत उनकी शादी में मदद करती है, तो इससे गांव में वोटरों की संख्या भी बढ़ेगी। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। पत्र पर संदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, कोमलदीप सिंह, सिमरजीत सिंह, मोहन सिंह, अमरिंदर सिंह, मनिंदर सिंह सहित अन्य युवाओं के हस्ताक्षर हैं।
हिम्मतपुरा के सरपंच बादल सिंह ने बताया कि उन्हें 30 युवाओं का पत्र मिला है, जिसमें शादी के लिए मदद मांगी गई है। उन्होंने कहा कि ये सभी युवा व्यवहार में अच्छे हैं। इनमें से कुछ दुकान चलाते हैं, कुछ खेती करते हैं, और कुछ बकरियां पालते हैं। इनका नशे से कोई लेना-देना नहीं है। सरपंच ने माना कि छोटे गांवों में लड़कियां आमतौर पर शादी के लिए तैयार नहीं होतीं, जिसके कारण इन युवाओं को मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में हर संभव मदद करेंगे।
- सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 खेलेंगे या नहीं? फिटनेस टेस्ट को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट
- कल से यूपी टी-20 लीग सीजन-3 की शुरुआत: ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी करेंगी परफॉर्म
- भोपाल में LLB छात्र की हत्या का मामला: पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, पेट्रोल डलाने के विवाद पर बेरहमी से की थी हत्या
- योगी से मिली सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल: गरमाई प्रदेश की सियासत, विधानसभा में की थी CM की तारीफ
- BCCI New Rule: आगामी डोमेस्टिक सीजन के लिए बीसीसीआई लेकर आया ये नया नियम, ऋषभ पंत की चोट बनी वजह