रायपुर. प्रदेश में इस वर्ष से खुले 30 नए सरकारी कॉलेजों के सेट-अप को मंजूरी दे गई है. इन कॉलेजों के लिए कुल 570 पद मंजूर किए गए हैं. इसमें सर्वाधिक 300 पद सहायक प्राध्यापक के हैं. इसके अलावा प्राचार्य के 30, सहायक ग्रेड-एक, दो एवं तीन के 30-30, प्रयोगशाला तकनीशियन के 90 और भृत्य के 60 पदों को मंजूरी दी गई है.

प्रत्येक कॉलेज में एक प्राचार्य, 10 सहायक प्राध्यापक, एक-एक सहायक ग्रेड एक, दो एवं तीन, 3 प्रयोगशाला तकनीशियन व 2 भृत्य के पदों पर भर्ती की जानी है. राज्य शासन ने मुख्य बजट 2018-19 में 30 नए कॉलेजों में पद निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी. इसके आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. बता दे कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में नए शिक्षा सत्र 2018-19 के लिए राज्य में 30 नए सरकारी खोले और इसके लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था.

अतिथि प्राध्यापकों के भरोसे छात्रों की पढ़ाई

नए कॉलेजों में बच्चों की पढ़ाई अतिथि प्राध्यापकों के भरोसे हो रही है, इन विभिन्न पदों पर जब तक भर्ती नहीं होगी तब तक हाल यही होगा. जिन जिलों में नए कॉलेज खुले है वहां मेंटर कॉलेज अतिथि प्राध्यापकों की भर्ती कर रहे है.

रायपुर में खुले दो नए कॉलेज

भाठागांव और गुढ़ियारी में इस सत्र से दो नए सरकारी कॉलेज खोले गए है. भाठागांव में शासकीय हाईस्कूल और गुढ़ियारी में नगर निगम की शशिबाला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस वर्ष कॉलेज का संचालन किया जाएगा

यहां-यहां खुलेंगे नए कॉलेज

बलौदाबाजार के भाठापारा-सोनाखान पशु चिकित्सालय के निकट शासकीय भवन और सामुदायिक पंचायत भवन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोपका, शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा.

गरियाबंद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरापदर, धमतरी जिले के सिलौटी शासकीय माध्यमिक शाला में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा. महासमुंद जिले के चिरको स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र और शासकीय प्राथमिक शाला भवन, पिरदा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, तेंदूकोना स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा.

दुर्ग जिले के मचांदुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन और जामुल (सुरडुंग) स्थित शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा. बेमेतरा जिला के परपोड़ी स्थित सरोजनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा.

बालोद जिले के माहुद (बी) के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन में महाविद्यालय का संचालन होगा. राजनांदगांव के ठेलकाडीह और औंधी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में नए महाविद्यालय का संचालन होगा. कबीरधाम जिले के झलमला और कुई-कुकदर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में नए कॉलेज का संचालन होगा.

कांकेर जिले के नरहरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन महाविद्यालय लगेगा. जांजगीर-चांपा जिले के नगरदा और बिर्रा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में महाविद्यालय का संचालन होगा.

जिला मुंगेली के अमोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला कोरबा के जटगा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला सूरजपुर के बिहार पुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महाविद्यालय का संचालन होगा.

जिला जशपुर के मनोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और बागबहार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अजाक) में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा. सरगुजा जिले के लखनपुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैनपाट स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमलेश्वरपुर और जिला कोरिया के केल्हारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा.