सीहोर। मध्य प्रदेश में सरकार संभावित कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सतर्क हो गई है. जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सीहोर जिले के बुधनी में 300 बिस्तरों वाले अस्थाई कोविड सेंटर का उद्घाटन किया. कोविड केयर सेंटर बुधनी में अस्पताल जैसी सुविधाएं हैं, यह सेंटर 300 बिस्तरों का होगा, जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए यह सेंटर तैयार किया गया है, जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. सेंटर में बच्चों के लिये 50 बिस्तरों का वार्ड अलग है.
इसे भी पढ़ें ः इंदौर चिड़ियाघर में टाइगर B1 की हुई मौत, PM के बाद होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक कोविड केयर अस्पताल को दो भागों में बांटा गया है. जिसमें ए एवं बी ब्लाक में 144-144 बेड होंगे. इसके आलावा 12 पलंग का एक अलग ओपीडी वार्ड भी बनाया गया है. यहां आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसका खास ध्यान रखा गया है. बारह बिस्तर वाली ओपीडी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आने वाले रोगियों के लिए सुविधाजनक होगी. यहां आने वाले मरीजों और परिजनों की सुविधा को देखते हुए और अस्पताल के सुगमता से संचालन के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. एडमिनिस्ट्रेशन रूम, नर्स रूम, डाक्टर्स रूम, स्टोर रूम सब पृथक-पृथक बनाए गए हैं. इसके साथ ही अन्य सुविधाओं में हेल्प डेस्क, सुरक्षा, पुलिस, सीसीटीवी, सेंट्रल एसी सिस्टम, अग्नि शमन, विद्युत व्यवस्था आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें ः BREAKING: राजधानी में तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश, पेड़ गिरने से 5 लोग दबे
प्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मध्यप्रदेश ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कोरोना नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है. प्रदेश का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का मॉडल अनुकरणीय है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतनी होगी. इसके लिए सभी को मास्क लगाना होगा, दो गज की दूरी का पालन करना होगा और कोविड का टीका लगवाना जरुरी है. फिर भी अगर संकट आए उसके लिए हमें तैयारी रखना है, इसके लिए ही यह अस्पताल बनाया गया है.
बीना में अस्थाई कोविड अस्पताल का लोकर्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शनिवार को सागर के बीना में भारत ओमान रिफ़ाइनरी के पास 200 बिस्तरों का ऑक्सीजन युक्त अस्थाई कोविड अस्पताल का लोकर्पण एवं ऑक्सीजन बॉटलिंग एवं रीफ़िलिंग प्लांट का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिये हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके लिये अग्रिम रूप से सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं. इसी क्रम में आज बीना में अस्पताल का लोकार्पण किया गया है.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक