कुंदन कुमार, पटना. जिले के मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में विषाक्त मध्यान्ह भोजन खाने के बाद तकरीबन 300 स्कूली बच्चे बीमार हो गए. यह मामला वहां के मध्य विद्यालय से जुड़ा हुआ है. जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी. स्कूल में समय से पहले उन्हें छुट्टी देकर शिक्षक फरार हो गए.

भोजन में गिरा था विषैला जीव

जानकारी के अनुसार मध्यान्ह भोजन में विषैला जीव गिर गया था. इसे गंभीरता से नहीं लेकर बच्चों को भोजन करा दिया गया. भोजन खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद मोकामा ट्रामा सेंटर में 150 के करीब बच्चों का उपचार किया गया. वहीं कई बच्चों के परिजन उन्हें निजी अस्पताल में इलाज कराने को लेकर चले गए.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कही कार्रवाई की बात

फिलहाल स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इसकी सूचना मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर मुआयना किया. मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि, इस मामले में जो लोग दोषी पाए जाएंगे निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना में बहाने से भारत आए 27 पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, प्रशासन ने ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का दिया आदेश