गंगटोक. भारी बर्फबारी में फंस जाने की वजह से दिसंबर 2018 से लेकर अब तक पश्चिम सिकिम्म में भूख से करीबन 300 याक की मौत हो चुकी है. इनमें से मुकुथांगा क्षेत्र में 250 याक और युमथांग क्षेत्र में 50 याक के अवशेष हाल ही में मिले हैं.
उत्तरी सिक्किम जिला मजिस्ट्रेट राज यादव ने 300 याक की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मृत याक को देखने से प्रतीत होता है कि लंबे समय तक हुई बर्फबारी के दौरान इन याक के लिए खाने को कुछ नहीं था. उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग की मेडिकल टीम पड़ताल के लिए मुकुथांगा पहुंच गई है. टीम अपने साथ बचे हुए याक के लिए चारा साथ लेकर गई थी. इसके अलावा याक का परीक्षण करेगी.
ये याक मुकुथांगा क्षेत्र के 15 और युमथांग क्षेत्र के 10 परिवारों के थे. प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन और इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा प्रदान किया जाएगा.