शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में आज कृषि कल्याण वर्ष का शुभारंभ होगा। जम्बूरी मैदान में इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरी झंडी दिखाकर करेंगे। प्रदेशभर से 1101 ट्रैक्टरों में 30 हजार किसान 800 से 900 बसों में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। ऐसे में अगर आप घर से निकलने की सोच रहे हैं तो फिर संभल जाइये क्योंकि कार्यक्रम की वजह से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। 

दरअसल, जंबूरी मैदान जाने वाले रास्ते पर भारी वाहनों की एंट्री बंद की गई है। साथ ही कई सड़कें डायवर्ट रहेंगी। प्रमुख मार्गों पर भारी दबाव रहेगा। परीक्षार्थियों के लिए विशेष मार्ग व्यवस्था की रहेगी। प्रेस्टीज कॉलेज परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी आनंद नगर से हथाई खेडा डेम रोड होकर कोकता बाईपास से प्रेस्टीज कॉलेज के नजदीक पहुंच सकेंगे। 

यहां देखें ट्रैफिक प्लान

भोपाल (मिसरोद-सलैया क्षेत्र): 11 मील बायपास रोड, खजूरी कला , पटेल नगर चौराहा, प्रेस्टीज कॉलेज के सामने लाइन अप।
भोपाल (फंदा ब्लॉक-बैरासिया रोड): खजूरी सड़क, मोबारकपुर बायपास, लांबाखेड़ा बायपास चौराहा , चोपड़ा कला बायपास चौराहा, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के सामने लाइन अप।
रायसेन और विदिशा से आने वाले ट्रैक्टर: संबंधित मार्गों से होते हुए प्रेस्टीज कॉलेज के सामने लाइन अप करेंगे।

भोपाल जिले के मिसरोद-सलैया क्षेत्र: अशिमा मॉल , बागसेवनिया चौराहा, आरआरएल. तिराहा, एम्स रोड, बरखेड़ा पठानी, सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्किंग।
भोपाल (फंदा ब्लॉक-बैरासिया रोड) और सिहोर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम क्षेत्र: विभिन्न निर्धारित मार्गों से होकर जम्बूरी मैदान पहुंचेंगी।

जम्बूरी मैदान अन्य वाहन पार्किंग

जन सामान्य (जीप/कार/दो पहिया वाहन): गोविन्दपुरा टर्निंग, महात्मा गांधी चौराहा़, सेंट जेवियर स्कूल के सामने।
वीआईपी वाहन: गोविन्दपुरा टर्निंग, महात्मा गांधी चौराहा, अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम, सेंट जेवियर स्कूल के सामने।
मीडिया वाहन: गोविन्दपुरा टर्निंग, महात्मा गांधी चौराहा, जम्बूरी मैदान पानी की टंकी के पास।

ऑप्शनल मार्ग

बोर्ड ऑफिस, गोविन्दपुरा टर्निंग, अन्नानगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर अत्यधिक यातायात रहेगा।
पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पंप तक मार्ग पर भी भारी दबाव रहेगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए पिपलानी चौराहा से पटेल नगर चौराहा तक विशेष मार्ग व्यवस्था की गई है।
भारी वाहनों के लिए भोपाल-बाईपास (खजूरी सड़क से 11 मील तक) पर डायवर्जन लागू होगा।

इन जिलों के किसान होंगे शामिल

भोपाल से 601, विदिशा से 250 और रायसेन से 250 ट्रैक्टर रैली के रूप में शामिल होंगे। वहीं द्वितीय कार्यक्रम सभा और कृषि कल्याण वर्ष के शुभांरभ में जम्बूरी मैदान में भोपाल से 12000, सिहोर और रायसेन से 6000-6000 और विदिशा से 4000, राजगढ़ और नर्मदापुरम से 1000-1000, कुल 30 हजार की संख्या में किसान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H