मोसिम ताड़वी,बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के नेपानगर पुलिस कस्टडी से 307 का आरोपी फरार हो गया है. इस मामले में एसपी ने दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. क्योंकि इनकी लापरवाही देखने को मिली थी. दो होमगार्ड सैनिकों पर बाकी की कार्रवाई के लिए होमगार्ड को पत्र लिखा है.

बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले पर सरकार ने लगाई रोक, मुख्य सचिव ने ट्रांसफर करने की थी सिफारिश

दरअसल नेपानगर पुलिस ने धारा 307 के आरोप में जेल में बंद आरोपी को सुबह 10 बजे जिला न्यायालय में पेश किया था. पेशी से वापस लौटते वक्त नेपानगर पुलिस के वाहन से उल्टी करने के बहाने आरोपी वाहन से नीचे उतरा. उसके बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

सड़क हादसे में विधायक घायल: बैंडबाजा गाड़ी से टकराई MLA की कार, बाल-बाल बचे

जबकि ड्यूटी पर दो पुलिसकर्मी थे. बावजूद इसके आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया. इसलिए एसपी राहुल कुमार ने ड्यूटी पर तैनात दोनों पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. दो होमगार्ड सैनिकों पर बाकी की कार्रवाई के लिए होमगार्ड को पत्र लिखा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus