दिल्ली में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों(Mohalla Clinic) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने सोमवार को आदेश जारी कर कुल 31 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का निर्देश दिया है। इनमें से 17 पोर्टा केबिन में और 14 किराए की जमीन पर संचालित हो रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, इन क्लीनिकों में डॉक्टरों की कमी थी और कई जगहों पर इनके नजदीक ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir)शुरू हो चुके हैं। यही कारण बताते हुए इन्हें हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। अगले एक माह के भीतर ये सभी क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे।

Delhi Weather Update:दिल्ली-NCR में भारी बारिश का कहर, यमुना उफान पर; निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा, ओखला बैराज के सभी गेट खोले, एडवायजरी जारी

डीजीएचएस ने सभी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों को इस आदेश पर अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिन क्लीनिकों को बंद किया जाना है, उनमें से 17 पोर्टा केबिन में सड़क किनारे बने हैं। इन क्लीनिकों में डॉक्टरों की कमी रही है। वहीं, कई क्लीनिकों के पास आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहले से शुरू हो चुके हैं, जिसके कारण इन मोहल्ला क्लीनिकों में चिकित्सा सेवाएं सही ढंग से संचालित नहीं हो पा रहीं। डीजीएचएस ने इन्हीं कारणों का हवाला देते हुए मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का निर्णय लिया है।

महानिदेशालय के राज्य आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक प्रकोष्ठ के आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी के निर्देशों और प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इन 31 क्लीनिकों में से 17 पोर्टा केबिन में संचालित थे, जबकि 14 किराये की जमीन पर चल रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, इन क्लीनिकों में लंबे समय से डॉक्टरों की अनुपलब्धता बनी रही और इनमें से कई केंद्रों के आसपास पहले से ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत थे। इसी वजह से ये क्लीनिक व्यवहारिक रूप से निष्क्रिय हो चुके थे।

गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा पर पर्यावरण फ्रेंडली विसर्जन की तैयारी, दिल्ली में 80 से ज्यादा कृत्रिम तालाब बने

इनमें से 11 क्लीनिक उत्तरी जिला में, 8 क्लीनिक दक्षिण जिला में, 5 क्लीनिक दक्षिण-पश्चिम जिला में, 3 क्लीनिक शाहदरा में, 2 क्लीनिक दक्षिण-पूर्वी जिला और 1-1 क्लीनिक पश्चिमी व उत्तर-पश्चिमी जिला में स्थित थे। आदेश में यह भी कहा गया है कि इन क्लीनिकों का बुनियादी ढांचा, दवाएं, रिकॉर्ड, आईटी से जुड़े उपकरण और मैनपावर को स्थानांतरित किया जाएगा। साथ ही क्लीनिकों से जुड़े साजो-सामान को नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भेजने का भी निर्देश दिया गया है।

यूनियन की प्रतिक्रिया

आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली में 31 मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए गए हैं। इससे कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि मई में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया था कि क्लीनिक स्टाफ को आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में स्थानांतरित किया जाएगा, मगर इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

सेहत को लेकर PM मोदी की अपील के बाद दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, सभी स्कूलों को जारी हुआ सर्कुलर

नोडल अधिकारियों से सामानों की सूची मांगी गई

आदेश के मुताबिक, जिला नोडल अधिकारियों को इन मोहल्ला क्लीनिकों में उपलब्ध चिकित्सा सामान, फर्नीचर व दवाओं की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है। ये सभी सामान नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भेजे जाएंगे। वहीं, इन क्लीनिकों के कर्मचारियों को संबंधित सीडीएमओ (मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी) अन्य मोहल्ला क्लीनिकों में नियुक्त करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक