बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के लिए आज यानी 21 मई का दिन बेहद स्पेशल है. एक्ट्रेस ने 31 साल पहले आज ही के दिन मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. मिस यूनिवर्स बने इस 31वीं एनिवर्सरी पर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने मिस यूनिवर्स जीतने वाले उन यादों की फोटो को शेयर किया है.

मिस यूनिवर्स की जीत को हुए पूरे हुए 31 साल

बता दें कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने पोस्ट में कई बेहद खूबसूरत फोटो शेयर किया है. सभी फोटोज में वो बेहद खुश और प्राउड फील कर रही हैं. 21 मई 1994 को सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने मिस यूनिवर्स का ताज पहनकर पूरे भारत का सिर गर्व से उंचा कर दिया था.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने लिखा, ’21 मई 1994, एक ऐतिहासिक जीत जिसने 18 साल की भारतीय लड़की को यूनिवर्स से मिलवाया! उसके लिए संभावनाओं की दुनिया खोली, आशा की ताकत, समावेश की शक्ति, प्रेम की उदारता पर प्रकाश डाला… दुनिया भर में ट्रैवल करना और कुछ सबसे इंस्पायरिंग लोगों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त करना… वाकई जीवन को परिभाषित करने वाला! भगवान, मां और बाबा का धन्यवाद. मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत की 31वीं एनिवर्सरी की बधाई!’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

31वीं एनिवर्सरी पर सुष्मिता सेन ने किया पोस्ट

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आगे लिखा, ‘अपने देश को रिप्रेजेंट करने का सम्मान पाकर, मैं हमेशा गर्व से इसे संजोकर रखूंगी! फिलीपींस में मेरे प्रियजनों को भी 31वीं एनिवर्सरी की हार्दिक शुभकामनाएं. आप सभी के बारे में सोच रही हूं और आपका जश्न मना रही हूं. उन सपनों के लिए, जो असंभव किस्म के हैं… क्योंकि मुझे पता है, यूनिवर्स हमारे पक्ष में साजिश करता है! मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं!’