लखनऊ। यूपी कैडर के 32 आईएएस (IAS) और 26 पीसीएस (PCS) अधिकारी अगले साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे। नियुक्ति विभाग ने इन अधिकारियों की सूची जारी कर दी है। विभाग को निर्देश दिया गया है कि तय समय पर उनके सभी देयों के संबंध में प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, जिससे सेवानिवृत्ति के साथ भुगतान हो सके।
वर्ष 2026 में सेवानिवृत्त होने वालों में कृषि उत्पादन आयुक्त व आईआईडीसी दीपक कुमार और अपर मुख्य सचिव अर्चना अग्रवाल व अमित घोष भी हैं। जनवरी 2026 में 5 आईएएस सेवानिवृत्त होंगे। इसमें आगरा के मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह भी हैं।
नियुक्ति विभाग ने अधिकारियों की सूची जारी की, सेवानिवृत्ति के देयों का समय से भुगतान के निर्देश फ़रवरी में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात डॉ. देवेश चतुर्वेदी और प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण सुभाष चंद्र शर्मा समेत चार आईएएस रिटायर होंगे। राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार मई में सेवानिवृत्त होंगे।
अपर मुख्य सचिव परिवहन अर्चना अग्रवाल सितंबर और कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार अक्तूबर 2026 में रिटायर होंगे। केंद्र में तैनात कामरान रिजवी भी इसी माह रिटायर हो जाएंगे।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा अमित घोष दिसंबर 2026 में रिटायर होंगे। नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों के सेवा अभिलेखों से इनकी जन्मतिथि और सेवानिवृत्ति तिथि का मिलान कर लिया जाए। इसमें कोई अंतर हो तो उसे नियुक्ति विभाग को अवगत करा दिया जाए, ब्यूरो इसके साथ ही सत्यापित सेवा विवरण, औसत वेतन विवरण पेंशन निदेशालय को यथा समय भिजवा दिया जाए। अवकाश नकदीकरण का आदेश समय से जारी कर दिया जाए, जिससे सेवानिवृत्ति के समय अधिकारियों को किसी तरह कोई परेशानी न होने पाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

