कुमार इंदर, जबलपुर। राज्य साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नागपुर से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सतना निवासी एक व्यक्ति से करीब 32 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपी ने खुद को शेयर मार्केटिंग विशेषज्ञ बताते हुए पीड़ित अभिजीत जैन को निवेश पर दोगुना मुनाफा देने का लालच दिया था। विश्वास में लेने के बाद आरोपी ने अलग-अलग खातों में कई किश्तों में 32 लाख रुपए ट्रांसफर कराए।

महिला शिक्षक ने यूट्यूबर को चप्पल से पीटाः वीडियो वायरल, मंत्री ने कार्रवाई के दिए निर्देश, जानिए क्या है मामला

रकम विभिन्न बैंक खातों के जरिए भेजी

अभिजीत को जब काफी समय बाद भी कोई मुनाफा नहीं मिला और आरोपी टालमटोल करने लगा, तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। उसने इसकी शिकायत राज्य साइबर पुलिस जबलपुर में दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन नागपुर में ट्रेस की और वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ठगी की रकम में से करीब 5 लाख रुपए आरोपी के निजी खाते में ट्रांसफर किए गए थे, जबकि बाकी रकम विभिन्न बैंक खातों के जरिए आगे भेजी गई।

पूछताछ में कई और मामलों का खुलासा

साइबर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि, ठगी के इस खेल में आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे। साइबर सेल ये भी बताने तथा क्या उसने अन्य राज्यों में भी इस तरह की वारदातें की हैं। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई और मामलों का खुलासा हो सकता है। जानकारी भावना तिवारी, टी.आई स्टेट सायबर सेल ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H