शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर कोरोना (CORONA) डराने लगा है। शनिवार को प्रदेश में 32 नए मरीज मिले। इनमें से सबसे अधिक राजधानी भोपाल में 9 नए केस सामने आए। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 170 पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि आज 63 मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं।

MP BREAKING: कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने नियुक्त किए पदाधिकारी, चंचलेश व्यास बने उपाध्यक्ष, जानिए और किन्हें मिली जगह

इस जिले में मिले इतने मरीज

स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 9 मरीज सामने आए हैं। वहीं इंदौर में 6, जबलपुर में 5, ग्वालियर, रायसेन, सतना में दो-दो और उज्जैन, खंडवा, दतिया में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं। भोपाल में वर्तमान में 113 सक्रिय केस हैं।

पं. प्रदीप मिश्रा के कथास्थल के बाहर विवाद, VIDEO: महिला आरक्षक और बाउंसर के बीच हुई जमकर मारपीट, आयोजनकर्ता हुए गायब

63 मरीज हुए स्वस्थ

कोरोना बढ़ते आंकड़ों के बीच राहत भरी बात यह है कि आज 63 कोरोना मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं। साथ ही ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर ही इलाज किया जा रहा है।

कल पूरे प्रदेश में मॉकड्रिल

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल पूरे प्रदेश में मॉकड्रिल की जाएगी। सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ऑक्सीजन प्लांट, अस्पतालों में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर समेत बेड की नियत संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नेब्यूलाइजर, ऑक्सीमीटर आदि, मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लॉट, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, स्टोरेज टैंक मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखना भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी रायसेन जिले के मॉकड्रिल में शामिल होंगे।

घर में घुसकर किया हमला: 3 भाइयों ने बुजुर्ग ताई, भतीजे और भतीजी को चाकुओं से गोदा, एक आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus