रायपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण छत्तीसगढ़ में भी तेजी से फैलता जा रहा है. राज्य में अभी-अभी 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 376 हो गई है.
अभी 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले हैं, जिनमें से जशपुर में 16, महासमुंद 12, कोरबा 2, SRL(pvt) लैब से रायपुर 1 और बिलासपुर में 1 की पहचान की गई. बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लाक में 8 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने का प्रक्रिया जारी है.
अभी अभी 32 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई ,जिला जशपुर से 16, महासमुंद से 12 व कोरबा से 2 , वहीं SRL(pvt) लैब से 2 धनात्मक प्रकरणों की रायपुर व बिलासपुर से पहचान की गई । #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 31, 2020
छत्तीसगढ़ में कुल मरीज की संख्या 479 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 376 हो गई है. वहीं 102 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. रायपुर में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.