अमृतसर. पंजाब के सरकारी स्कूलों के 32 छात्रों ने JEE एडवांस परीक्षा पास की है। इनमें से अधिकतर जरूरतमंद परिवारों से हैं। परीक्षा पास करने वाले अरशदीप सिंह की मां सफाई कर्मचारी हैं, जबकि जसप्रीत के पिता केवल 7 हजार रुपये प्रति माह कमाते हैं।
अब ये सभी IIT में पढ़ाई करेंगे। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कल तक पंजाब के सरकारी स्कूलों में दीवारें तक नहीं थीं, आज वहां के बच्चे अपने सपनों की उड़ान भर रहे हैं… सीधे IIT तक।
मनीष सिसोदिया ने JEE एडवांस के परिणाम आने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट में लिखा कि
आज इतिहास बन गया है। पंजाब के सरकारी स्कूलों के 32 छात्रों ने देश की सबसे कठिन JEE एडवांस परीक्षा पास कर ली है… और अब ये बच्चे IIT में पढ़ेंगे। कल तक जिन स्कूलों की दीवारें तक नहीं थीं, आज वहां के बच्चे अपने सपनों की उड़ान भर रहे हैं… सीधे IIT तक।
इन बच्चों की कहानियां इस बदलाव की सबसे बड़ी मिसाल हैं- अरशदीप, जिनकी मां सफाई कर्मचारी हैं और अकेले बेटे को पढ़ा रही हैं; जसप्रीत सिंह, जिनके पिता महीने में 7 हजार कमाते हैं; लखविंदर, जो एक दलित परिवार से हैं और आज पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गए हैं।
यह कोई संयोग नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सरकार का शिक्षा मॉडल है। यहां शिक्षा कुछ खास लोगों का विशेषाधिकार नहीं, बल्कि हर गरीब, किसान, मजदूर, दलित वर्ग के बच्चों का हक है। यह कोई आंकड़ा नहीं, यह एक क्रांति है। जाति, धर्म, वर्ग और गरीबी से परे… हर बच्चे को समान अवसर देने की क्रांति। पंजाब बदल रहा है। अब गरीब का बच्चा भी कह सकता है- मेरा सपना IIT है और मैं इसे हासिल करके रहूंगा।

260 बच्चों ने JEE मेन्स परीक्षा पास की थी
JEE एडवांस के परिणाम में सरकारी स्कूलों के 260 छात्र पास हुए हैं। सरकार ने इन छात्रों की कोचिंग की व्यवस्था की है, ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इससे पहले अप्रैल में NDA के परिणाम में महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेस के 26 छात्रों ने NDA परीक्षा पास की थी।
- 2280 करोड़ के घोटाले में STF का एक्शन, ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड करने वाले लविश चौधरी को ब्लू नोटिस जारी, 250 करोड़ फ्रीज
- सरकार भी उनकी, सिस्टम भी उनका… फिर कार्यकर्ताओं के साथ धरने में क्यों बैठने पर मजबूर हुए मंत्री सोहन लाल श्रीमाली, जानिए पूरा मामला
- 68 साल पुराने लोक सेवा भवन का होगा कायापलट, भुवनेश्वर में बनेगा नया आधुनिक परिसर
- अर्शदीप सिंह ने टी20 क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड: ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय, पाकिस्तानी गेंदबाज को भी छोड़ा पीछे
- आपदा प्रभावित नंदानगर क्षेत्र पहुंचे सीएम धामी, प्रभावितों को सौंपा 5-5 लाख रुपये का चेक