भोपाल। मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के फसल बर्बाद हो गए. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने विदिशा और बीना में फसल नुकसान का जायजा लिया. इससे पहले सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. उन्हें ओलावृष्टि को लेकर जानकारी दी. फसल के जायजे के दौरान शिवराज की बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने कहा कि 50% से ज्यादा नुकसान पर 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा (crop compensation) देंगे. फसल बीमा की राशि भी अलग से दी जाएगी. पशु हानि होने पर भी मुआवजा मिलेगा. जिनका नुकसान, उनकी कर्ज वसूली स्थगित होगी. हर एक नुकसान की भरपाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि मैं संकट से निकाल ले जाऊंगा. प्रभावित किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर लोन देंगे. हर प्रभावित किसान की फसल का सर्वे होगा. गड़बड़ी न हो इसलिए 3 विभाग फसल सर्वे कर रहे हैं. राजस्व, पंचायत और कृषि विभाग सर्वे कर रहा है. नुकसान की लिस्ट पंचायत भवन में लगेगी. गेहूं पंजीयन से वंचित किसानों के लिए दोबारा पोर्टल खुलेगा. विदिशा में ओला प्रभावित खेतों में शिवराज पहुंचे हुए थे, जहां यह बयान दिया है.

किसानों के समर्थन में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी का तंज: नरेंद्र सलूजा बोले- श्री नाथ से नाराज निलंबित विधायक जीतू पटवारी भी अरुण-अजय की तरह देने लगे चुनौती

सीएम ने पीएम से की बात

सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. उन्हें ओलावृष्टि को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैं खुद विदिशा, बीना जा रहा हूँ. किसान भाई चिंता ना करें, सरकार उनके साथ है. मैं हर जिले में नहीं जा सकता, लेकिन मुझे हर जिले की, हर किसान की, हर खेत की जानकारी है. किसानों को हम जल्द ही राहत राशि देंगे. साथ ही फसल बीमा योजना के तहत भी किसानों को राहत राशि दिलाने की कोशिश करेंगे.

ओलावृष्टि और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का शिवराज ने किया दौरा

सीएम शिवराज ने दौरे के दौरान कहा कि जितने जिलों में ओलावृष्टि हुई है या फसलों का नुकसान हुआ है. ऐसे हर जिलों के किसान भाइयों-बहनों आपके साथ शिवराज सिंह चौहान खड़ा है, मैं हूं. चिंता तो है, लेकिन परेशान मत होइए हमने तय किया है कि 50% से ज्यादा जिन फसलों में नुकसान है, वहां हम किसानों को 32 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत की राशि देंगे. यह राहत की राशि अलग होगी. फसल बीमा योजना की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करके इस राहत के बाद फसल बीमा योजना भी दिलवाऊंगा.

हर नुकसान की होगी भरपाई

उन्होंने कहा कि दोनों मिलाकर आपका जितना नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई कर देंगे. आप बिल्कुल चिन्ता मत कीजिए, आंखों में आसूं मत लाइए. नहीं तो मेरे मुख्यमंत्री होने का मतलब ही क्या है ? नुकसान केवल फसलों का ही नहीं अगर फसलों के अलावा किसी प्रकार का नुकसान हुआ है, तो उसकी भी भरपाई की जाएगी. कुछ जगह मुझे पता चला है पशु की हानि हुई है. पहले 30 हजार रुपये देते थे. भगवान न करे, अब 37 हजार रुपये देंगे. भेड़, बकरी अगर मरी है तो 4 हजार रुपये देंगे. बछड़ा-बछिया अगर मरे हो तो 20 हजार रुपये देंगे, मुर्गा-मुर्गी मरे होंगे तो 100 रुपये प्रति मुर्गा-मुर्गी देंगे.

चुनावी साल मे फिर कर्जा लेगी शिवराज सरकार: 4 हजार करोड़ का लेगी ऋण, 2 महीने के अंदर 23 हजार करोड़ का ले चुकी है लोन

फसल के लिए 0% ब्याज पर कर्ज मिलेगा

सीएम ने कहा कि मकान की क्षति हुई होंगी तो उसकी भी भरपाई करेंगे. कोई चीज ऐसी नहीं छोड़ेंगे जिसकी भरपाई न की जाए, जिसमें राहत की राशि ना दी जाए. जिन किसान की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है, उनकी कर्ज वसूली स्थगित कर दी जाएगी. कर्ज वसूली स्थगित करके कर्जे का ब्याज भी मामा ही भराएगा और अगली फसल के लिए 0% ब्याज पर फिर से आपको कर्जा देने का काम करेगा.

राहुल गांधी पर मुख्यमंत्री ने जमकर साधा निशाना

सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र और पवित्र संसद पर झूठा इल्जाम लगाने वाले राहुल का देश को बहिष्कार करना चाहिए. सीएम शिवराज ने कहा कि कोई नेता हर रोज देश का अपमान करता है. राहुल गांधी प्रमाणिक झूठे हैं. अपने झूठ के लिए उन्होंने पहले भी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी हैं. लेकिन माफी मांगने के बाद भी झूठ बोलने से बाज नहीं आते, वह लगातार झूठ बोलते हैं. राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में भी झूठ बोला. उन्होंने कहा था कि सरकार बनने के बाद 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, अगर नहीं माफ किया तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा. सवा साल में कर्जा माफ नहीं किया, लेकिन मुख्यमंत्री आपने तो बदला नहीं मध्यप्रदेश की जनता ने ही बदल दिया. ऐसे झूठ बोलने वाले व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए.

जायजा लेते और किसानों से बात करते शिवराज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus