रायपुर. राजधानी में मोवा ओवरब्रिज के नीचे 32 थोक सब्जी दुकानें खुलेगी. इसकी अनुमति कलेक्टर डॉ भारतीदासन ने दिया है. यहां सब्जी दुकान मंगलवार को सुबह से खुलेगा.
दरअसल, मोवा क्षेत्र के लोगों ने सब्जी नहीं मिलने की शिकायत विधायक सत्यनारायण शर्मा से की थी. लोगों की समस्या को देखते हुए सत्यनारायण शर्मा ने कलेक्टर को एक पत्र लिखा था. पत्र के बाद कलेक्टर ने 32 थोक सब्जी दुकानें खोलने का आदेश दिया है.
इस आदेश से पंडरी, मोवा, अवंती विहार, दलदल सिवनी समेत आस-पास के क्षेत्र के लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. उन्हें अपने क्षेत्र में ही हरी सब्जियां उपलब्ध होगी. बता दें कि राजधानी में डुमरतराई, मोवा के अलावा साइंस कॉलेज, बीटीआई ग्राउंड में भी थोक सब्जी की दुकानें खुलेगी.