Punjab Loksabha Election 2024 : पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए कुल 328 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जबकि लोकसभा मतदान-2014 में 253 और 2019 में कुल 278 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.


उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख तक कुल 25 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं. इससे पहले राज्य में 466 उम्मीदवारों ने 598 नामांकन-पत्र पत्र दाखिल किए थे और कागजों की पड़‌ताल और पत्र वापसी के बाद कुल उम्मीदवारों की गिनती 328 रह गई है, जिनमें 302 पुरूष और 26 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि लुधियाना लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना आगामी लिखित इजाजत के लाउड स्पीकरों के प्रयोग पर पाबंदी लगाई गई है और स्थानीय ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए भी कहा गया है.


किस लोकसभा हलके से कितने उम्मीदवार

Punjab Loksabha Election 2024

जानकारी देते सिबिन सी ने बताया कि गुरदासपुर से 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 23 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल है, जबकि अमृतसर से 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 26 पुरूष और 4 महिलाएं शामिल हैं. खड़ साहिब से 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें सभी उम्मीदवार पुरूष हैं.


जालंधर से 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 17 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. होशियारपुर से कुल 16 उम्मीदवारों में से 14 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार मतदान लड़ रही हैं. आनन्दपुर साहिब से कुल 28 उम्मीदवारों में से 26 पुरुय और 2 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लुधियाना से 43 उम्मीदवारों में से
41 पुरूष और 2 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. फतेहगढ़ साहिब से कुल 14 उम्मीदवारों में से 13 पुरूष और 1 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. फरीदकोट से कुल 28 उम्मीदवारों में से 26 पुरूष और 2 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


फिरोजपुर से कुल 29 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जोकि सभी पुरूष हैं. बठिंडा से कुल 18 उम्मीदवारों में 15 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. संगरूर से 23 उम्मीदवारों में से 22 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पटियाला से 26 उम्मीदवारों में से 23 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.