रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने दावा किया है कि भाजपा अकेली पार्टी है जिसने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया है. और यही पार्टी है जो महिलाओं का ना सिर्फ सम्मान करती है बल्कि महिलाओं को पार्टी में स्थान भी दिया है.
सरोज कहती हैं कि भाजपा सरकार ने तीन तलाक की पीड़ा को दूर किया. वोट की तुष्टिकरण से हटकर देश के पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने इस बारे में सोचा है. वोट की राजनीति से हटकर ऐतिहासिक निर्णय लिया. प्रधानमंत्री ने महिलाओं की चिंता की. धुएं से निजात दिलाई. अपनी मां की पीड़ा को उन्होंने देखा था इसलिए देश की सभी माताओं की चिंता की.
पीएम ने गरीबी देखी है इसलिए उनके हर निर्णय में गरीबों का हित है. डॉ. रमन सिंह ने तीन बार लगातार सरकार बनाई है. पिछले 15 सालों के कार्यकाल को देखकर कह सकते हैं कि चौथी बार भी सरकार बनाएंगे. नारी सशक्तिकरण को लेकर काम किया. नारी शक्ति को मजबूत करने का तंत्र रमन सरकार ने शुरू किया. दरअसल सरोज पाण्डेय आज गुरुवार को एकात्मपरिसर भाजपा कार्यालय में अमित शाह के दौरे को लेकर प्रेसवार्ता ली हैं. जहां उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए ये बातें कही थी. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि अमित शाह ने संगठन को एक नया आयाम दिया है.
आपको बता दें कि अमित शाह 5 तारीख को भिलाई-चरौदा में आयोजित महिला सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. वहां उनकी मौजूदगी में भाजपा की महिला मोर्चा विजय के साथ ही मिशन 65 प्लस का संकल्प लेगी.