मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा में लगातार हो रही कौओं की मौत के बाद दहशत का माहौल बन गया है। एक दिन में 33 कौओं की मौत हो चुकी है। वहीं नगर पालिका ने बर्ड फ्लू की आशंका के चलते मृत कौवों को इकट्ठा कर पशु चिकित्सा विभाग (veterinary department) को जांच के लिए भेजा। वहीं पशु चिकित्सा विभाग के लैब टेक्नीशियन अंकित जैन ने सैम्पल भोपाल लैब में जांच के लिए भेज दिया है। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: कोरोना के नए वेरिएंट पर शिवराज सरकार अलर्ट, 50 फीसदी बच्चों के साथ स्कूल संचालित करने का लिया निर्णय, ऑनलाइन क्लास भी चलेंगे, कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम का फैसला

इधर नगरपालिका लगातार मिल रहे मृत कौओं को ढूढ़कर उन्हें जमीन में डंप कर रहा है। बतादें की पिछले साल भी इन्ही क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कौवे मृत अवस्था में मिले थे, जिनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हुई थी।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मांगी माफी, कहा-समाज की भावनाएं आहत हुई हैं तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी, सीएम हाउस पहुंचे

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर साईं मंदिर और मोतिसागर तालाब किनारे स्थित गणेश मंदिर सहित विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में कौओं के शव दिखने के बाद जागरूक लोगों ने नगरपालिका को सूचना दी। इसके बाद आगर नगर पालिका (aagar nagar paalika) के स्वच्छ्ता निरीक्षक बसंत डूलगज ने पशु चिकित्सा विभाग से 1 कौआ का शव जांच के लिए भेजा। जांच के बाद ही इस बाद कि पुष्टि हो पाएगी की कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या नहीं।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: सीएम शिवराज ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह को किया तलब, मुख्यमंत्री निवास पहुंचे मंत्री

दूसरी तरफ नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक बसंत डुलगज टीम के साथ लगातार क्षेत्र में घूमकर मृत कौओं के शव को जमा कर रहे हैं। उन्हें उज्जैन रोड स्थित ट्रेचिंग कंपाउंड में जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना रहे हैं। क्षेत्र में अब तक करीब 33 से अधिक कौओं की मौत हो चुकी है। वहीं कई कौवे मरणासन्न अवस्था में भी मिल रहे हैं।