लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इन दिनों सूरज कहर बरपा रहा है. शनिवार को भीषण गर्मी से यूपी में 33 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में हड़कंप मच गया है. वहीं मौसम विभाग ने आज भी अलर्ट जारी किया है. अभी मानसून के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. 16 और 17 जून को प्रचंड लू के साथ तापमान बढ़ेगा.

शनिवार को कानपुर देश में सबसे गर्म रहा. कानपुर में दिन का तापमान 46.3 डिग्री रहा. 35.2 डिग्री सेल्सियस के साथ यहां की रात भी देश में सबसे गर्म रही. प्रदेश के ज्यादातर हिस्से लू और गर्मी की चपेट में रहे. शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में गर्मी से 33 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार तक ऐसे ही हालत रहेंगे. रविवार को भी पारा बढ़ने की अनुमान जताया जा रहा है.

इस दिन से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जून की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. 17 जून के बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवा के प्रभाव से बादल छाने के आसार हैं. साथ ही बारिश की संभावना बनी हुई है. पूर्वी यूपी में 19 जून को आंधी और बूंदाबांदी के आसार हैं. 21 जून तक पूरे प्रदेश में हो बारिश सकती है.

इसे भी पढ़ें – गोमती नदी में कूदा कपल: मछुआरों ने बचाई जान, फिर लगाया दनादन थप्पड़, देखें VIDEO

यहां हुईं इतनी मौतें

कानपुर और बुंदेलखंड में गर्मी के चलते शनिवार को 20 लोगों की मौत हो गई. इनमें कानपुर में आठ, चित्रकूट में छह, महोबा में तीन और बांदा व हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके अलावा वाराणसी और आसपास भी गर्मी से 14 लोगों की जान चली गई. इनमें वाराणसी में सात, बलिया में तीन, मिर्जापुर में दो और गाजीपुर व सोनभद्र में एक-एक की व्यक्ति की जान गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक