संतोष गुप्ता, जशपुर– पिछले दस दिनों के भीतर ही कुनकुरी पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बिहार के दो गांजा तस्करों को 34 लाख रुपए गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पहला आरोपी सुनील कुमार पिता रामप्रसाद उम्र 27 वर्ष रोहतास बिहार का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी रोहित सिंह पिता तेजबली सिंह उम्र 20 वर्ष रोहतास बिहार का रहने वाला है. महिंद्रा पिकअप सोल्ड में 228 किलोग्राम गांजा परिवहन करते हुए पाए जाने से कुनकुरी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 20 बी के तहत कार्यवाही कर रही है.

आरोपी

 

10 दिन पहले ही 5 मार्च को कुनकुरी पुलिस ने चार आरोपियों को एक क्विंटल 29 किलोग्राम 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किये गए सभी चारों आरोपी बिहार के रोहतास के ही रहने वाले थे. पुलिस ने रितेश 20 साल, कृष्णा 21 साल, रवि 21 साल व विकास 22 साल को गिरफ्तार कर 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.

आपको बता दें कि ओडिशा में गांजा काफी कम कीमत पर मिलता है. रातों रात लखपति बनने की चाहत में झारखंड, बिहार एवं उत्तरप्रदेश के तस्कर ओड़िशा से गांजे की तस्करी करते हैं. बताया जाता है ओड़िशा में गांजा मात्र दो हजार रुपए किलो में मिलता है. यही गांजा झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में 20 हजार रुपए प्रति किलो में बड़े आसानी से बिक जाता है.

 

कुनकुरी थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि  नेशनल हाईवे क्रमांक 43 कुनकरी स्टेडियम ग्राउण्ड के पास दोनों आरोपियों को पकड़ा गया.