शिवम मिश्रा, रायपुर। प्रदेश में 17 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद एम्स ने 34 और नए मरीज की पुष्टि की है. जो नए मरीज मिले हैं, उनमें राजधानी से 8, महासमुंद 7, रायगढ 7, बिलासपुर 4, राजनांदगांव 3, कबीरधाम 2, मुंगेली 2 व अंबिकापुर से 1 मरीज शामिल हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों की भर्ती प्रकिया जारी है.
प्रदेश में एक दिन में ही 51 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. बिलासपुर जिले में आज एक नायब तहसीलदार संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले रायपुर, मुंगेली जिले में पुलिस कर्मी व एम्स के जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1300 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 885 हो गई है. अभी तक 401 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.