Bihar by-election Voting: बिहार की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर एक बजे तक 34 फीसदी से ऊपर मतदान हो चुका है. इमामगंज सीट पर 1 बजे तक सर्वाधिक 38.17 प्रतिशत वोट गिर चुके हैं. वहीं, बेलागंज में 35.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि, तरारी में मतदान की रफ्तार काफी धीमी है. दोपहर एक बजे तक यहां सिर्फ 30.9 फीसदी वोट ही पड़े हैं.

बेलागंज में 5 घंटे बाद शुरू हुई वोटिंग

बेलागंज के डढ़वा गांव में बूथ बहिष्कार था. बूथ संख्या 24 पर 650 के करीब मतदाता हैं, लेकिन यहां के ग्रामीणों ने पूरी तरह से वोट का बहिष्कार कर दिया था. सूचना के बाद गया के डीएम डॉक्टर त्याग राजन एसएम मौके पर पहुंचे. लोगों को काफी समझाया और आश्वासन दिया कि इसके बाद 12 बजे से वोटिंग शुरू हुई. लोगों का कहना है कि यहां कई दशकों से पुलिया, सड़क, आंगनबाड़ी, विद्यालय की समस्या है.

ये भी पढ़ें- ‘पता नहीं क्यों….आए थे’, दरभंगा AIIMS का शिलान्यास करने पर तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर साधा निशाना

11 बजे तक 22 फीसदी हुई थी वोटिंग

11 बजे तक तरारी में 19.6 फीसद वोटिंग हुई है. इसके अलावा सबसे अधिक बेलागंज में 24.81 फीसद वोटिंग हुई है. वहीं इमामगंज में 23.25 और रामगढ़ में 21.56 प्रतिशत मतदान हुआ है. चारों सीटों पर 11 बजे तक कुल 22.28 फीसदी मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश ने फिर छुए PM मोदी के पैर, PM ने उठाया और कुर्सी पर बिठाया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
  • खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें