राजकुमार यादव, भानुप्रतापपुर। अवैध धान पर कार्रवाई पूरे प्रदेश में जोरों पर हो रही है. भानुप्रतापपुर के आसुलखार में भी प्रशासन ने 340 क्विंटल धान जब्त की है. धान को ट्रक सहित जब्त किया गया है. जिसके विरोध में गल्ला व्यापारी विरोध पर उतर आए हैं. व्यापारियों ने एसडीएम से चर्चा कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है.
एसडीएम प्रेमलता मंडावी ने बताया कि आसुलखार बाजार में ट्रक में धान लोड किया जा रहा था और इसके संबंधित कोई दस्तावेज नहीं पाए गए. जो दस्तावेज प्रस्तुत किये गए है वे काटछांट प्रस्तुत किए गए हैंं.
वहीं व्यापारियों ने आज बैठक कर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया है. और एक ज्ञापन भी SDM को सौंपा है साथ ही क्षेत्र के 40 साप्ताहिक बाज़ारों में धान की खरीदी भी बंद कर दी गई है. जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज व्यापारियो का प्रतिनिधि मंडल SDM से मिला है. जिसमें व्यापारियों ने इअपनी समस्याओं को एसडीएम के सामने रखा पर लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल सका है.