लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में 349 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं, वहीं शेष 476 ब्लॉक प्रमुख के लिए आज मतदान होगा. नामांकन के दौरान जमकर हुई हिंसा और बवाल के बाद मतदान के लिए शासन-प्रशासन ने कमर कस ली है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 825 ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए 1778 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे.

प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद 68 में विसंगतियां मिलने पर उन्हें रद्द कर दिया गया है. वहीं 187 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. इस तरह से 1710 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं. इन सीटों पर आज सुबह 11 बजे से दोपह 3 बजे तक चुनाव कराया जाएगा. मतदान के तुरंत बाद शुरू होने वाली मतगणना वोटों की गिनती पूरी होने तक जारी रहेगी. गोंडा जनपद के मुजेहना ब्लॉक का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है, इस वजह से यहां निर्वाचन नहीं कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : अवैध बालगृह से 19 बच्चों को कराया गया मुक्त, कोरोना की वजह से माता-पिता की हो चुकी है मौत

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नामांकन के दिन हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह चौकस है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है. नए डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी पुलिस कमिश्नर और एसपी-एसएसपी को चुनाव और मतदान के दिन किसी भी तरह की हिंसा या बवाल ना होने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. संवेदनशील सीटों की माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग की जा रही है. इन सभी सीटों पर चुनाव और मतगणना के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है.

Read more-  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival